Asian Games 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम ने की गोलों की बारिश, कजाकिस्तान को 21-0 से हराया

292

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को गोलों की बारिश करते हुए 18वें एशियाई खेलों के अपने दूसरे ग्रुप मैच में कजाकिस्तान को 21-0 से हरा दिया. यह भारत की लगातार दूसरी जीत है.

जकार्ता: भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार को गोलों की बारिश करते हुए 18वें एशियाई खेलों के अपने दूसरे ग्रुप मैच में कजाकिस्तान को 21-0 से हरा दिया. यह भारत की लगातार दूसरी जीत है. भारत की ओर से गुरजीत कौर ने 4 गोल किए जबकि लालरेमसियामी, नवनीत कौर और वंदना कटारिया ने हैट्रिक लगाई.

ग्रुप-बी में भारत में अपने पहले मैच में मेजबान इंडोनेशिया को 8-0 करारी मात दी थी. वर्ल्ड नंबर-9 भारतीय टीम की एशियाई खेलों में यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है.

स्टार खिलाड़ी रानी रामपाल और सविता के बिना उतरी भारतीय टीम के लिए इस एकरफा जीत में गुरजीत ने सातवें, 36वें, 44वें और 52वें, नवनीत कौर ने 11वें, 12वें, 49वें, वंदना कटारिया ने 29वें और 37वें और 53वें, लालरेमसियामी ने नौंवें, 19वें और 30वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

इसके अलावा उदिता ने 34वें, दीप ग्रेस एक्का ने 43वें, लिलिमा मिंज ने 38वें और 44वें, नेहा ने 10वें, नवजोत ने 16वें और 54वें और मोनिका ने 55वें मिनट में गोल दागे. भारत ने पहले क्वार्टर में पांच गोल, दूसरे क्वार्टर में चार गोल, तीसरे क्वार्टर में सात गोल और चौथे तथा आखिरी क्वार्टर में पांच गोल किए.

भारतीय महिलाएं अपने अगले ग्रुप मैच में दक्षिण कोरिया से 25 अगस्त को भिड़ेंगी.

Previous articleबोर्ड की बैठक में वार्डों के विकास का खाका तैयार
Next articleAsian Games 2018: 25 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में राही सरनोबत ने लगाया गोल्ड पर निशाना