भारत का एशियन खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय एथिलीट सुधा सिंह ने महिलाओं के 3,000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
भारत का एशियन खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय एथिलीट सुधा सिंह ने महिलाओं के 3,000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. भारत की महिला धावक सुधा सिंह ने 18वें एशियाई खेलों के नौवें दिन सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक पर कब्जा जमाया.
सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेंकेंड में दूरी तय करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. यह भारत का दिन का तीसरा पदक और दूसरा रजत है.
2010 की एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली सुधा एक समय स्वर्ण पदक की दौड़ में थी लेकिन बहरीन की विनफ्रेड यावी से पीछे रह गईं. विनफ्रेड ने नौ मिनट 36.52 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता.
कांस्य पदक पर वियतनाम की थि ओन्ह गुयेन ने नौ मिनट 43.83 सेकेंड का समय निकला. भारत की एक और धावक चिंता 11वें स्थान पर रहीं. उन्होंने 10 मिनट 26.21 सेकेंड का समय निकाला.