Asian Games 2018: 25 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में राही सरनोबत ने लगाया गोल्ड पर निशाना

278

भारत की युवा महिला निशानेबाज राही सरनोबत ने एशियन गेम्स 2018 के चौथे दिन बुधवार को 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

नई दिल्ली: भारत की युवा महिला निशानेबाज राही जीवन सरनोबत ने 18वें एशियाई खेलों के 25 मीटर 25 मीटर पिस्टल इवेंट में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड पर निशाना लगाया. राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापशावान यांगपाईबून को शूटऑफ में 3-2 से हराया. दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर था. इसके बाद दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला.

राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.

यह राही का इस इवेंट में पहला गोल्ड मेडल है. दक्षिण कोरिया की किम मिनजुंग तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज जीतने में सफल रहीं.

फाइनल में राही शुरू से ही पहले स्थान पर रहीं, फिर कुछ निशाने चूकने के कारण दूसरे स्थान पर आ गई.लेकिन, उन्होंने आखिरी सीरीज में यांगपाईबून से स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद फैसला शूटऑफ में हुआ.

मुकाबला इतना रोचक हुआ कि गोल्ड और सिल्वर मेडल का फैसला दो शूटऑफ में निकला.

पहले शूटऑफ में दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक निशाना मिस किया. इसके कारण एक और शूटऑफ हुआ. पहले दो निशानों दोनों ही खिलाड़ियों ने सही लगाए. तीसरा निशाना राही ने सही लगाया लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी मिस कर गई. राही के पास बढ़त थी और गोल्ड उनके करीब. अगला निशाना राही चूक गईं लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी भी सही निशाना नहीं लगा सकीं.

अब अगर राही आखिरी निशाना चूक जातीं और थाईलैंड की खिलाड़ी सही निशाना लगा देतीं तो एक और शूटऑफ होता लेकिन ऐसा हुआ नहीं. दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी निशाना गलत लगाया और एक सही निशाने की बढ़त के साथ जीत राही के हिस्से आई.

इसी कैटेगरी में भारत को मनु भाकेर से काफी उम्मीदें थी, लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता मनु 16 का स्कोर कर छठे स्थान पर रहकर पहले ही बाहर हो गईं. मनु ने क्वालीफिकेशन में शानदार प्रदर्शन किया था और गेम रिकॉर्ड तोड़ पहले स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Previous articleAsian Games 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम ने की गोलों की बारिश, कजाकिस्तान को 21-0 से हराया
Next articleAsian Games 2018: निशानेबाजी के लिए घरवालों से बगावत कर बैठे थे सौरभ चौधरी