Asian Games 2018: 4×400 रिले रेस में भारतीय महिला टीम ने जीता सोना, भारत के खाते में आया 13वां गोल्ड

446
4x400 Relay Race Asian Games 2018

हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल डाला.

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत ने महिलाओं की 4*400 मीटर रिले इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल डाला.

इवेंट का सिल्वर बहरीन और ब्रॉन्ज वियतनाम ने जीता. बहरीन की टीम ने तीन मिनट 30.62 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं वियतनाम की टीम ने तीन मिनट 33.23 सेकेंड का समय निकाल तीसरा स्थान हासिल किया.

इससे पहले भारत की महिला धावक चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया. 1500 मीटर के पुरुष इवेंट में भी भारत को बड़ी कामयाबी मिली. भारत के जॉनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया.

पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 13 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 58 मेडल जीते हैं. 111 गोल्ड के साथ कुल 239 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.

Previous articleAsian Games 2018: स्वप्ना ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, नौकरी और 10 लाख रुपये का ईनाम देगी बंगाल सरकार
Next articleएक्वा लाइन मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से शॉपिंग मॉल में भी कर सकेंगे खरीदारी