Asian Games 2018: PM मोदी ने गोल्ड जीतने वाले बजरंग पूनिया को दी बधाई, हरियाणा सरकार ने दिया इनाम

390

Asian Games 2018: पहलवान बजरंग पूनिया ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात दे इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया.

नई दिल्ली: पहलवान बजरंग पूनिया ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाई संदेश और शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए पूनिया को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बजरंग पूनिया को कुश्ती के 65 किग्रा भारवर्ग में यादगार जीत दर्ज करने के लिए बधाईं . यह जीत और भी खास है क्योंकि एशियाई खेल 2018 में यह देश का पहला स्वर्ण पदक है. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’’

इससे पहले प्रधानमंत्री ने भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार को एशियाई खेलों में देश के लिए पहला पदक जीतने पर बधाई दी. पूर्वी और रवि की मिश्रित टीम ने 10 मीटर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था. इस जोड़ी ने रविवार को 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. क्वालिफिकेशन राउंड में पांचवे स्थान पर रहने वाली चीनी ताइपे की टीम ने स्वर्ण पदक जीता और चीन के हिस्से रजत पदक आया.

पीएम मोदी ने उन्हें भी बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ हमारे प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने एशियाई खेलों 2018 में हमें पहला पदक दिलाया. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर राइफल निशानेबाजी की मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. शाबाश! ’’

यहां आपको बजरंग पूनिया के बारे में बता दें कि उन्होंने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात दे इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया. बजरंग ने इंचियोन में 2014 में खेले गए 17वें एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था. इस बार उनसे उम्मीद थी कि वह अपना प्रदर्शन बेहतर करेंगे और उन्होंने उम्मीदों को पूरा करते हुए देश को गर्व करने का मौका दिया.

इसी साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले बजरंग ने फाइनल मुकाबले में शानदार शुरुआत की और आते ही टेकडाउन से छह अंक प्राप्त किया. ताकातानी ने 0-6 से पिछड़ने के बाद हार नहीं मानी और बजरंग को बाहर ले जाते हुए दो अंक लिए.

दूसरे राउंड में ताकातानी ने वापसी के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया और स्कोर 6-6 से बराबर कर लिया. यहां से दोनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई. बजरंग ने जापानी खिलाड़ी को पलटते हुए दो अंक लेकर स्कोर 8-6 और फिर 10-6 कर लिया, लेकिन इसी बीच ताकातानी ने दो अंक लेकर एक बार फिर वापसी की कोशिश की लेकिन बजरंग ने एक और अंक ले लिया. दूसरे राउंड की समाप्ति तक अपनी तीन अंकों की बढ़त को बनाए रखते हुए सोने का तमगा हासिल किया.

बजरंग ने अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के पहलवान सिरोजिद्दीन खासानोव को 13-3 से मात दे क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया. क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ताजिकिस्तान के फेजेव अब्दुलकासिम को 12-2 से एकतरफा शिकस्त देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया. मंगोलिया के बाटमगनाई बैटचुलुन को 10-0 से मात दे फाइनल में जगह बनाकर अपना पदक पक्का किया.
हरियाणा ने भी बजरंग के लिए खोला दिल
इस बीच हरियाणा सरकार ने इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों के पहले दिन रविवार को स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया को तीन करोड़ रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है. बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के दाइची ताकातानी को 11-8 से मात देकर इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया और साथ ही इन खेलों के मौजूदा संस्करण में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया.

हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा, ” एशियाई खेलों-2018 में कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने पर बजरंग पुनिया को बधाई. हरियाणा सरकार इसके लिए उन्हें तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करेगी.”

Previous articleAsian Games 2018: निशानेबाजी में लक्ष्य ने जीता सिल्वर, भारत के हिस्से चौथा मेडल
Next articleएशियन गेम्स 2018: दीपक ने जीता 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सिल्वर मेडल, भारत को मिला तीसरा मेडल