B.B.P पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया तीसरा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम

135

ऊंचाहार रायबरेली
क्षेत्र के एक विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों का मन मोह लिया बृहस्पतिवार को ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पूरे छीटू सिंह मजरे सवैया हसन में विद्यालय का तीसरा वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता व कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे थे सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, भगवान गौतम बुद्ध, व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के फोटो में माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत, नाटक ,डांस , कव्वाली के जरिए लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अनपढ़ बहु, कव्वाली ,डांस आदि प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा की शिक्षा सबसे अनमोल चीज होती है यह इतनी अनमोल है कि हर वस्तु को कोई भी व्यक्ति हमसे छीन सकता है मगर विद्या कोई हमसे छीन नहीं सकता है इस दौरान विद्यालय प्रबंधक अजीत कुमार मौर्य द्वारा मुख्य अतिथियों को भगवान गौतम बुद्ध की स्मृति चिन्ह भेंट की गई कार्यक्रम के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल, टिफिन बॉक्स, जमेट्री बॉक्स आदि वितरित किए गए इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम केशव नाथ गुप्ता, कोतवाल धर्मेंद्र कुमार दुबे ,ऊंचाहार व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौर्य ,प्रबंधक अजीत कुमार मौर्य, प्रधानाचार्य नैंसी यादव, व्यवस्थापक अजय कुमार मौर्य ,निर्देशक अशफाक खान ,महेश मौर्य ,सुंदरलाल मौर्य ठेकेदार ,जुबैर खान , आरबी मौर्य, श्यामू अवस्थी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशिव विवाह के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन शिव भक्तों ने छका प्रसाद
Next articleडीएम-एसपी ने महाशिवरात्रि के पर्व पर दी जनपदवासियों को शुभकामना