Budget: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस मिलाकर कुल 2 रुपये बढ़ाए गए

131

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बजट में आम लोगों को झटका लगा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर प्रति लीटर एक रुपया अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया गया है.

Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर एक रुपये की वृद्धि करने की घोषणा की है. साथ ही पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का एलान किया. यानि पेट्रोल और डीजल दोनों दो-दो रुपया महंगा होगा. सोना पर भी शुल्क बढ़ाया गया है. इसपर टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाये जाने का प्रस्ताव है.

Previous articleकहासुनी इतनी बढ़ी की दलित अधेड़ को सफेदा के डंडे से पीटकर कर दी उसकी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Next articleBudget: होम लोन पर छूट, अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स, मिडिल क्लास पर नहीं बढ़ा टैक्स का बोझ