नई दिल्लीः कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 की रणनीति और चुनाव जीतने के मंत्र पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज पार्टी के लोगों ने मिलकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए स्पष्ट तौर पर सोचा है कि समूचा विपक्ष मिलकर इन्हें हराएगा। चुनावों के लिए हमारा गणित साफ है। कांग्रेस पार्टी आज के भारत में सुधार लाएगी और नए भारत का निर्माण करेगी। अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन की रणनीति तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है।
इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि बहुत कम समय में ही हम दूसरी पार्टियों के साथ मिल सकते हैं और आने वाले चुनाव जीत सकते हैं। इसके बाद हम उस नुकसान की भरपाई करेंगे जो आरएसएस और बीजेपी ने मिलकर भारतीय संस्थानों को पहुंचाया है। ये काम केवल कांग्रेस ही कर सकती है।
कांग्रेस कार्यसमिति ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को ये अधिकार दिया है कि वो पार्टी के लिए चुनावों से पहले और चुनावों के बाद के गठबंधन पर सारे फैसले ले सकते हैं। आज राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कहा कि इस समय कांग्रेस पार्टी के लिए वोट आधार बढ़ाना सबसे बड़े कामों में से एक है। हमें हर संसदीय क्षेत्र में जाकर उन लोगों को ढूंढना होगा जो हमारे लिए वोट नहीं करते हैं और उन तक पहुंचने के लिए हमें एक रणनीति बनानी होगी, वहीं उनका भरोसा दोबारा जीतने के लिए कोशिश करनी होगी।
राज्यवार पार्टियों से होंगे गठबंधन- रणदीप सिंह सुरजेवाला
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने CWC की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी राज्य दर राज्य गठबंधन बनाने के लिए काम करेगी। हर राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के मुताबिक वहां की क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन किया जा सकता है। इसके लिए फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आने वाले राज्यों के चुनावों में और 2019 के चुनाव की लड़ाई लड़ेगी। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी अगर आने वाले चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनती है तो इसके नाते प्रधानमंत्री पद के लिए के लिए राहुल गांधी ही सर्वोच्च नेता के तौर पर सामने होंगे।
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी नाम की कोई पार्टी नहीं बची है और 2014 के बाद से ही ये मोदी पार्टी हो गई थी। हमें लगता है कि धीरे-धीरे सारे लोग ही बीजेपी का साथ छोड़ जाएंगे और सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह ही रह जाएंगे।
विस्तारित CWC की पहली बैठक
राहुल के नेतृत्व में पहली बार विस्तारित CWC की बैठक हुई जिसमें 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सारी पार्टियों से गठबंधन करने और राहुल गांधी को गठबंधन का चेहरा बनाने पर ज़ोर दिया गया।
2019 को लेकर पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने गठबंधन का मंत्र दिया है। सोनिया गांधी ने जहां समान विचार वाली पार्टियों को एक साथ आने का आह्वान किया है वहीं चिदंबरम ने बैठक में प्रेजेंटेशन देकर कहा है कि अगर बड़ा गठबंधन होता है तो यूपीए 300 सीटें जीत सकता है। चिदंबरम का दावा है कि देश के 12 राज्य ऐसे हैं जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है और सही से लड़ाई लड़ी जाए तो इन्ही राज्यों में कांग्रेस को 150 सीटें मिल सकती हैं।