Financial Year 2019 में 6.60 लाख घट गए ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने वाले

45

आयकर विभाग की ऑनलाइन आयकर भरने वाली वेबसाइट पर डाले गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.

वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ऑनलाइन आयकर भरने वाले लोगों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से 6.60 लाख से अधिक की गिरावट आई है. आयकर विभाग की ऑनलाइन आयकर भरने वाली वेबसाइट पर डाले गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.

2017-18 में बढ़ा था यह आंकड़ा

वित्त वर्ष 2017-18 में 6.74 करोड़ लोगों ने ऑनलाइन आयकर भरा था. वित्त वर्ष 2018-19 में इनकी संख्या 6.68 करोड़ पर आ गई. इससे पहले 2016-17 में इनकी संख्या 5.28 करोड़ रही थी. कोटक इकोनॉमिक रिसर्च ने 30 अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में इस बारे में हैरानी व्यक्त की.

रजिस्टर्ड आयकरदाता 15% बढ़े

हालांकि रजिस्टर्ड आयकरदाताओं की संख्या में इस दौरान तेजी आई है. इनकी संख्या 15 फीसदी बढ़कर 31 मार्च 2019 तक 8.45 करोड़ पर पहुंच गई. मार्च 2013 में रजिस्टर्ड आयकरदाताओं की संख्या महज 2.70 करोड़ थी, जो मार्च 2016 में 5.20 करोड़ और मार्च 2017 में 6.20 करोड़ पर पहुंच गई.

Previous article7 राज्यों की 51 सीटों पर कल वोटिंग, जानिए पांचवें चरण का ब्यौरा
Next articleऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर धरावा ग्राम में बूथ संख्या 34 में EVM मशीन हुई खराब