GST काउंसिल की बैठक आज, मिल सकता है सस्ते घर का तोहफा

114

ऐसे अनुमान हैं कि GST काउंसिल की 20 फरवरी को होने वाली मीटिंग में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर GST घटाया जा सकता है.

GST Council: आगामी लोकसभा चुनाव 2019 से पहले नागरिकों को सस्ते घर का तोहफा मिल सकता है. ऐसे अनुमान हैं कि GST काउंसिल की 20 फरवरी को होने वाली मीटिंग में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर GST घटाया जा सकता है. इसके अलावा सीमेंट पर भी GST दरों में कमी की जा सकती है.

GST काउंसिल ने रियल एस्टेट सेक्टर के लिए मंत्रियों का समूह बनाया था. इसका अध्यक्ष गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को बनाया गया था. इस समूह ने अंडर कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी पर GST रेट को घटाकर 5 फीसदी करने का पक्ष लिया है. हालांकि ऐसा होने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा. अभी इस प्रॉपर्टी पर 12 फीसदी की दर से GST लगता है. वहीं अभी ऐसे तैयार फ्लैट जहां कार्य पूरा होने का प्रमाण पत्र नहीं मिला है, उन पर भी 12 फीसदी जीएसटी वसूला जाता है.

अफोर्डेबल हाउसिंग पर भी मिल सकता है फायदा

इसके अलावा यह भी कयास हैं कि किफायती घरों के प्रोजेक्ट में आने वाले अंडर कंस्ट्रक्शन मकान पर भी GST रेट घटाकर 3 फीसदी की जा सकती है. यहां भी 3 फीसदी GST लगने पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा नहीं मिलेगा. अभी अफोर्डेबल हाउसिंग पर 8 फीसदी GST लगता है.

Previous articleन्यूज पोर्टलों पर नई डीएम की नजर, पूछा कैसे चल रहे…
Next articleजगतपुर थाना क्षेत्र में युवती की गला रेतकर हत्या