Jio लाई Group Talk ऐप, एक साथ 10 लोगों से की जा सकती है बात

121

जियो ग्रुप टॉक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास जियो नंबर होना जरूरी है.

Reliance Jio ने हाल ही में ग्रुप वॉइस कॉलिंग ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम जियो ग्रुप टॉक (JioGroup Talk) है. गूगल प्ले स्टोर की लिस्टिंग के मुताबिक, जियो ग्रुप टॉक के जरिए यूजर्स एक साथ 10 लोगों तक को कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं.

जियो ग्रुप टॉक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास जियो नंबर होना जरूरी है. क्योंकि इसी से लॉग इन होगा. यह ऐप सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है लेकिन अभी बीटा वर्जन में है. जल्द ही इसे कमर्शियली लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

कैसे करेगा काम

– जियो यूजर्स को जियो ग्रुप टॉक ऐप को डाउनलोड करने के बाद इस पर अपने जियो नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
– वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स के पास एक OTP आएगा.
– OTP एंटर करने के बाद जियो ग्रुप टॉक का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

अभी केवल वॉइस कॉलिंग

अगर जियो ग्रुप टॉक की वॉट्सऐप से तुलना करें तो ग्रुप टॉक अभी केवल वॉइस कॉलिंग को ही सपोर्ट करता है. इसके लिए या तो कॉन्टैक्ट लिस्ट से ग्रुप बनाकर कॉल कर सकते हैं या फिर अलग-अलग 10 लोगों को चुनकर कॉन्फ्रेंस कॉल की जा सकती है.

फ्यूचर में वीडियो कॉलिंग फीचर आने की संभावना

जियो ग्रुप टॉक आपके हैंडसेट के कैमरे को एक्सेस करने के लिए भी परमीशन मांगता है. यह इस बात का संकेत करता है कि आगे चलकर इस पर वीडियो कॉलिंग का फीचर भी आ सकता है.

Previous articleजब वर पक्ष व कन्यापक्ष में विवाह होने के बजाय चटकने लगी लाठियां
Next articleRBI जल्द लाएगा 100 रु के नए नोट, शक्तिकांत दास के रहेंगे सिग्नेचर