Lenovo ला रही दुनिया का पहला ‘फोल्डेबल PC’, 2020 में हो सकता है लॉन्च

93

हालांकि अभी यह कंपनी का एक प्रोटोटाइप थिंकपैड है.

Lenovo Foldable PC: फोल्डेबल फोन्स लाने का सिलसिला शुरू होने के बाद अब फोल्डेबल PC अगला दांव बनने वाले हैं. चाइनीज कंपनी Lenovo ने हाल ही में दुनिया के पहले फोल्डेबल PC को अनवील किया है. हालांकि अभी यह कंपनी का एक प्रोटोटाइप थिंकपैड है. इस तरह के PC को लाने के पीछे वजह एक फुल साइज लेकिन छोटे हो सकने वाले पीसी को उपलब्ध कराने की है.

इस पर पिछले 3 सालों से कर रही काम

लेनोवो इस फोल्डेबल डिवाइस पर पिछले 3 सालों से काम कर रही है. कंपनी की योजना इस Foldable PC को 2020 में अपने प्रीमियम थिंकपैड एक्स1 ब्रांड के तौर पर लॉन्च करने की है.

Lenovo Foldable PC डिस्प्ले

लेनोवो के इस प्रोटोटाइप थिंकपैड फोल्डेबल PC का डिस्प्ले 13.3-inch 4:3 2K OLED है, जो फोल्ड होकर एक हार्डकवर बुक के साइज में तब्दील हो जाता है. इसके वजन को लेकर लेनोवो का दावा है कि यह 2 पौंड से भी कम होगा.

फोल्ड व अनफोल्ड दोनों तरह से होगा इस्तेमाल

आप इस फोल्डेबल PC को बिना फोल्ड करे लार्ज टैबलेट साइज में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चाहें तो फोल्ड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. फोल्ड होने पर बॉटम सरफेस को डिजिटल कीबोर्ड या राइटिंग पैड की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसा कि रेगुलर लैपटॉप होते है. हालांकि इसका राइट साइड डिस्प्ले ही बॉटम पोर्शन बन सकता है क्योंकि इसी साइड में बैटरी है. इस PC के स्पेसिफिकेशंस को लेकर इससे ज्यादा कोई डिटेल नहीं है कि इसमें इंटेल CPU होगा और यह विंडोज पर रन करेगा.

Previous articleगेहूँ क्रय केन्द्रों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
Next articleजमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे , 3 महिला सहित आधा दर्जन ग्रामीण हुए घायल