NHAIकी कार्यशैली से खफा हुए व्यापारी ,व्यापारी करेंगे धरना प्रदर्शन

649

जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना कर रहे हैं एनएचएआई के अधिकारी

ऊंचाहार रायबरेली
नगर के रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण करवा रही एनएचएआई कंपनी के अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज ऊंचाहार के व्यापारियों ने मंगलवार को भारी संख्या में प्रोजेक्ट कार्यालय गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया इस बाबत आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है दरअसल ओवर ब्रिज का निर्माण करवा रही कंपनी व व्यापारियों के बीच कई बार वार्ता हुई की अनिल मेडिकल स्टोर से पेट्रोल पंप होकर नित्या ट्रेडर्स तक दोनों साइड नाली व सर्विस रोड का निर्माण होना है यह मामला कई महीनों तक चला परंतु कंपनी द्वारा कार्य नहीं शुरू कराया गया तब व्यापारियों ने जिले के डीएम से मुलाकात कर अपना दुखड़ा सुनाया तो डीएम ने तत्काल कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सर्विस रोड व नाली का निर्माण कर दें परंतु कंपनी द्वारा अनिल मेडिकल स्टोर से मुस्कान इंटरप्राइजेज तक सिर्फ नाली निर्माण कार्य करके संपूर्ण कार्य को बंद कर दिया है व्यापारियों का आरोप है कि जो भी कार्य कराया गया है वह भी गुणवत्ता विहीन है वहीं इसी माह के अंतिम सप्ताह में होली का त्योहार भी है आवागमन बाधित होने व जल निकासी की समस्या से सैकड़ों दुकानदार व्यापारी भुखमरी की कगार में पहुंच चुके हैं जो बहुत ही निंदनीय है कंपनी की कार्यशैली से नाराज व्यापारियों ने ऊंचाहार व्यापार मंडल के द्वारा मंगलवार को प्रोजेक्ट कार्यालय गेट अरखा ऊंचाहार में धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचार मांगे व्यापार मंडल की एक मांग पुलिस अधीक्षक की -अतुल कुमार गुप्ता
Next articleमुख्यमंत्री जी अभी मैं हूँ जिंदा….ग्राम प्रधान व सचिव ने वृद्ध महिला को घोषित किया मृत