Paytm अकाउंट से अपने Aadhaar को ऐसे करें डीलिंक

145

आधार अभी भी एक वैलिड फोट और एड्रेस प्रूफ है लेकिन अब आपको अपने बैंक अकाउंट, मोबाइल कनेक्शन और दूसरी चीजों के लिए आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं है.

नई दिल्ली: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस बात का एलान किया था कि अब यूजर्स को अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और डिजिटल वॉलेट से लिंक करने की जरूरत नहीं है. हालांकि आधार अभी भी एक वैलिड फोटो और एड्रेस प्रूफ है लेकिन अब आपको अपने बैंक अकाउंट, मोबाइल कनेक्शन और दूसरी चीजों के लिए आधार कार्ड देने की जरूरत नहीं है. इसका मतलब ये हुआ कि अब आप अपने आधार को डीलिंक कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे पेटीएम अकाउंट से आप अपने आधार कार्ड को डीलिंक कर सकते हैं.

1. सबसे पहले आपको पेटीएम के कस्टमर केयर पर फोन लगाना होगा- 01204456456

2. इसके बाद आपको भाषा चुनना होगा.

3. 2 नबंर को दबाने के बाद केवाईसी क्वेरी सेक्शन में घुसना होगा.

4. इसके बाद फिर आपको 1 दबाना होगा अगर आपको केवाईसी सेक्शन से जुड़ी हुई कोई जानकारी चाहिए तो.

5. अगर आपको किसी और नंबर के लिए केवाईसी की जानकारी चाहिए तो आप 2 दबा सकते हैं.

6. फिर आपको 1 दबाना होगा जिससे कस्टमर केयर के पास फोन लग जाएगा.

7. इसके बाद आपको अपने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड डालना होगा.

8. फिर आपको 9 दबाना होगा जिससे आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

9. फोन लगने के बाद आपको कस्टमर केयर को ये जानकारी देनी होगी कि आप अपना आधार कार्ड पेटीएम से डीलिंक करवाना चाहते हैं.

10. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे आपका एड्रेस, ईमेल और अकाउंट की जानकारी मांगेगा.

11. इसके बाद आपके ईमेल आइडी पर आधार कार्ड को फोटो को भेजने के लिए मेल आएगा. ये वेरिफिकेशन के लिए होगा.

12. फोटो को भेजने के बाद आपको पास एक और ईमेल की रिक्वेस्ट आएगी.

13. इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के बाद 72 घंटों के बाद आपका आधार कार्ड पेटीएम से डीलिंक हो जाएगा.

14. प्रोसेस पूरा होने पर आपको पेटीएम की तरफ से एक कंफर्मेशन मेल आएगा.

Previous articleबग्गा गुट ने जीएसटी को लेकर दिया ज्ञापन
Next articleडीएम-एसपी ने समाधान दिवस का किया निरीक्षण