Post Office Vs SBI Vs ICICI बैंक: 1 से 5 साल की FD पर कहां ज्यादा फायदा, Latest ब्याज दरें

230

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज के दौर में सुरक्षित निवेश का बेहद ही पॉपुलर जरिया है.

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आज के दौर में सुरक्षित निवेश का बेहद ही पॉपुलर जरिया है. बैंक, नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां, स्माल सेविंग्स बैंक और पोस्ट ऑफिस 7 दिन से 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट का ऑफर कर रहे हैं. इन सबकी ब्याज दरें अलग अलग समय के लिए अलग अलग है, जो समय समय पर बदलती भी रहती हैं. सरकार ने हाल ही में जनवरी से मार्च 2019 तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया है. वहीं, एसबीआई ने भी 28 नवंबर 2018 से नई दरों को लागू किया है. अगर आप भी एफडी करने जा रहे हैं तो यह जान लेना जरूरी है कि कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद है.

पोस्ट ऑफिस (Time Deposit Scheme)

टेन्योर ब्याज

1 साल 7%
2 साल 7%
3 साल 7%
5 साल 7.8%

स्टेट बैंक आॅफ इंडिया (SBI)

ICICIC बैंक

Previous articleAadhaar को ड्राइविंग लाइसेंस से क्यों और कैसे करें लिंक
Next articleकुंभ में नहाने से पाप धुलते तो गुलाम न रहता देश : अखिलेश