Samsung ने एम सीरीज के नए स्मार्टफोन ‘Galaxy M40’ को किया लॉन्च, जानें क्या है कीमत

43

इस स्मार्टफोन के खरीदने की इच्छा रखने वालों को 18 जून का इंतजार करना पड़ सकता है. यह स्मार्टफोन 18 जून से Amazon.in और Samsung की अपनी वेबसाइट पर मौजूद होगा.

दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ने भारत में 19,990 रुपये की कीमत वाले अपने मिड रेंज सीरीज में नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम40 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में 6.3 इंच का फुल-एचडी + इन्फिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.

कंपनी इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी की अधिकतम स्टोरेज के साथ बाजार में पेश करने वाली है. स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के एक हिस्से में 32 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.

डिवाइस ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट से ऑपरेट होता है और यह हालिया एंड्रॉइड 9 पाई पर चलाता है. कंपनी की ओर से 3,500 एमएएच की बैटरी पूरे स्मार्टफोन को पावर करने के लिए दी गई है.

यह स्मार्टफोन 18 जून से Amazon.in और Samsung की अपनी वेबसाइट पर मौजूद होगा.

अब तक सैमसंग इससे पहले गैलेक्सी एम सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है जहां गैलेक्सी एम10, एम20 और एम30 है. गैलेक्सी एम10 और एम20 दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं. बेस वेरिएंट यानी की एम10 के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,990 रुपये है वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी एम20 के बेस वेरिएंट यानी की 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,990 रुपये है वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है. गैलेक्सी एम30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपये है.

Previous articleबाइक सवार दंपत्ति से दिनदहाडे हुई लूट
Next articleगुजरात के 9 जिलों के लिए कयामत की रात, सुबह 10 बजे तट से टकराएगा ‘वायु तूफान’