अब व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपका फोन इस्तेमाल करते हुए आपके व्हाट्सऐप के मैसेज नहीं पढ़ पाएगा.
जब भी आपका कोई मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए लेता है तो सबसे पहले यही लगता है कि कहीं ये व्हाट्सऐप (whatsapp) के मैसेज ना पढ़ ले. ना जाने अलग से कितने ऐप डाउनलोड करने पड़ते है व्हाट्सऐप (whatsapp) को सेफ रखने के लिए. लेकिन अब आपका व्हाट्सऐप सेफ भी रहेगा और आपको अलग से कोई ऐप भी डाउनलोड नहीं करनी पड़ेगी. अब व्हाट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आया है जिससे कोई दूसरा व्यक्ति आपका फोन इस्तेमाल करते हुए आपके व्हाट्सऐप के मैसेज नहीं पढ़ पाएगा.
फीचर सिर्फ iPhone पर उपलब्ध
हाल ही में लॉन्च हुआ ये फीचर अभी सिर्फ आईफोन पर उपलब्ध है. हालांकि एंड्रॉयड पर ये फीचर जल्दी ही आने वाला है. iPhone पर ये फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपके पास whatsapp का लेटस्ट वर्जन होना चाहिए. अगर आपके पास लेटस्ट वर्जन नहीं है तो आप इन तरीकों से उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
-‘सेटिंग्स’ में जाकर हेल्प पर क्लिक कीजिए
-आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जिसमें टॉप पर इसे नया वर्जन नजर आएगा. लेकिन इसके लिए आपके पास आइफोन वर्जन 2.19.20 होना चाहिए.
अगर आपके आईफोन वर्जन 2.19.20 नहीं है तो आप इसे आईफोन स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप का लेटस्ट वर्जन डाउनलोड करने पर आप ‘अकाउंट’ में दिए ‘प्राईवेसी के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
आईफोन के हर वेरिएंट में अलग तरह से खुलेगा whatsapp
आईफोन यूजर्स ध्यान दें कि ये आईफोन के अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करेगा कि उनका व्हाट्सऐप किस तरह से अनलॉक करेगा. जैसे कुछ लोगो का फोन स्क्रीन लॉक, फेस रिक्गनिशन, पासवर्ड आदि से खुलता है. ये आप खुद से ‘स्क्रीन लाॉक’ के ऑप्शन में चुन सकते हैं कि आपको फोन कैसे अनलॉक होगा. ध्यान रखें कि ये फीचर शुरुआत में बंद होगा. इसलिए आपको खुद इसे ऑन करना पड़ेगा.
“तुरंत” का ऑप्शन समझदारी से चुनें
लेटेस्ट ऐप डाउनलोड होते ही आपके सामने बहुत सारे विकल्प होंगे. यूजर्स के पास अलग-अलग ऐप खोलने के साथ ही या तो व्हाट्सएप लॉक हो सकता है, या वे अलग-अलग समय चुन सकते हैं. ध्यान रखें कि आप “तुरंत” का ऑप्शन चुनते वक्त समझदारी से चुनें क्योंकि यूजर्स व्हाट्सएप अनलॉक करने के लिए हर बार एक नया ऐप खोलते हैं. लंबा समस लेने से आपको ऐप को फिर से प्रमाणित करने से पहले कुछ और वक्त मिलेगा. लेकिन इस फीचर को ऑन करते ही आप दूसरों को आपका व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने से रोक सकते हो.