Zero Movie Review: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की फिल्म ज़ीरो आज रिलीज हो गई है. कई वजहों से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. जानिए कैसी है ये फिल्म, पढ़ें रिव्यू
स्टारकास्ट: शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ
डायरेक्टर: आनंद एल. रॉय
रेटिंग: 2.5 स्टार
जब शाहरुख खान जैसा सुपरस्टार बौने के किरदार में नज़र आने के लिए तैयार हो जाए तो उस फिल्म में हर किसी की दिलचस्पी बढ़ जाती है. ऐसी ही फिल्म है ‘ज़ीरो’. जिसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था. कहानी भी बहुत दिलचस्प है. इस फिल्म का मुख्य किरदार बउवा सिंह मेरठ, दिल्ली और मुंबई से होते हुए अमेरिका तक पहुंच जाता है. चार फीट 6 इंच का बउवा सिंह ऐसा दिलफेंक आशिक है कि लोग प्यार में चांद लाने की बात करते हैं लेकिन वो खुद चांद पर पहुंच जाता है. बॉलीवुड फिल्मों से हटकर ‘ज़ीरो’ की कहानी के साथ एक्सपेरिमेंट किया गया है. इस फिल्म के एक गाने में सलमान खान भी हैं. श्रीदेवी, जूही चावला, आलिया भट्ट सहित दर्जन भर सितारे भी नज़र आए हैं. इतना सब कुछ होने के बाद क्या ये फिल्म देखने लायक बन पाई है? क्या शाहरुख की ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतर पाई है? सालों से फिल्म के इंतजार में बैठे शाहरुख इससे धमाकेदार कमबैक कर पाएंगे? आइए जानते हैं –
कहानी
मेरठ के रहने वाले 38 साल के बउवा सिंह की हाइट कम है लेकिन कॉन्फिडेंस उसमें कूट-कूटकर भरा हुआ है. वो खुद को किसी से कम नहीं आंकता. शादी के लिए लड़की ढ़ूढ रहे बउवा सिंह की मुलाकात आफिया (अनुष्का शर्मा) से होती है जो नासा की साइंटिस्ट है. यहां बउवा सिंह इंप्रेस करने के लिए हर एक हुनर को आजमाता है. बात शादी तक पहुंच जाती है लेकिन बउवा सिंह तो बॉलीवुड स्टार बबिता सिंह (कैटरीना कैफ) का फैन है. बउवा शादी से भाग जाता है और मौका मिलते ही बबिता के घर तक एंट्री मार लेता है. लेकिन वहां बात नहीं बनती. फिर अपने प्यार को पाने और बचाने के लिए वो चांद तक पहुंच जाता है. बउवा सिंह के दोस्त गुड्डू हमेशा उसके साथ होता है और ये किरदार मोहम्मद ज़ीशान अयूब ने निभाया है. बउवा ये सब क्यों और कैसे होता है इसके लिए फिल्म देखिए.
एक्टिंग
शाहरुख खान को तो आप सालों से रोमांस करते देखते आए हैं. इसमें भी वो बौने जरुर हो गए हैं लेकिन करते वो रोमांस ही हैं. ये सब उनके कैरेक्टर में जमता भी है. बउवा सिंह जबरदस्त डांस कर सकता है, डायलॉग्स उसकी ज़ुबान पर रटे रहते हैं जिसे वो लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए इस्तेमाल करता है. स्क्रीन पर बउवा का किरदार शाहरुख जबरदस्त तरीके से निभाया है.
कैटरीना कैफ सुपरस्टार बबिता की भूमिका में जमी हैं. वो डांस अच्छा करती हैं और इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग भी अच्छी की है. उनका किरदार इसमें दिखाता है कि पर्दे पर अपनी मौजूदगी से दर्शकों को इंटरटेन करने वाले कलाकार असल ज़िंदगी में कितने खोखले होते हैं. और कई ऐसे हालतों से गुजर रहे होते हैं जिनके बारे में दूसरों को अंदाजा भी नहीं होता.
अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में जो भूमिका निभाई है उसे Cerebral palsy होता है. ये ऐसा डिसऑर्डर है जिसमें कोई भी इंसान ठीक से बोल नहीं पाता और चल भी नहीं पाता. ये भूमिका बहुत कठिन है लेकिन अनुष्का ने बेहतर ढंग से निभाई है.
इसके अलावा तिग्माशु धुलिया, ज़ीशान अयूब जैसे सभी सितारों ने अच्छी एक्टिंग की है.
डायरेक्शन
आनंद एल रॉय का नाम जुड़ते ही फिल्म से उम्मीद जुड़ जाती है. इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही हुआ है. हिमांश कोहली की स्टोरी और आनंद एल रॉय का डायरेक्शन ये दोनों जब साथ मिलते हैं तो ‘तनु वेड्स मनु’ सीरिज और ‘रांझणा’ जैसी फिल्में बनती है. इन फिल्मों में कहानी के साथ-साथ कुछ नयापन होता है. लेकिन ये जोड़ी अपना कमाल नहीं दिखा पाई है. सारे एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग के बावजूद कहानी ऐसी बुनी गई है कि वो बोझिल लगने लगती है.