डलमऊ (रायबरेली)। अगहन माह की पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ के विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई वहीं घाटों पर स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना करके मन्नतें मांगी अगहन मास की पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को जनपद व अन्य क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही हर हर गंगे के जयकारों के साथ डलमऊ के सड़क घाट शिवाला घाट वीआईपी घाट संकट मोचन भाग बड़ा मठ सहित सभी घाटों पर हजारों की संख्या में भोर काल से ही श्रद्धालुओं ने स्नान प्रारंभ कर दिया और घाटों पर स्थित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए मन्नतें मांगी वहीं महिलाओं व बच्चों ने खरीददारी भी की पुराणों के अनुसार अगहन मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है इस दिन गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं के कष्टों का निवारण होता है गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को गंगा स्नान को लेकर मुराईबाग मुख्य चौराहे से लेकर डलमऊ तक राहगीरों का ताता लगा रहा जिससे घंटों श्रद्धालु जाम की स्थिति से जूझते रहे वही प्रातः काल स्कूल जाने वाले छात्रों को भी घंटों जाम की स्थिति से जद्दोजहद करनी पड़ी ।