ऊँचाहार (रायबरेली)। अधिशाषी अभियंता अपने रौब में आकर रविकांत का० स ०तृ० के पद पर विद्युत वितरण खण्ड ऊंचाहार में तैनात हैं उनको स्थानांतरित कर उपखण्डअधिकारी विद्युत वितरण उपखंड ऊंचाहार एल० एम० वी०_1 के उपभोक्ताओं के बिलिंग से संबंधित कार्य के निस्पादन हेतु कर दिया जबकि उपखंड ऊंचाहार में पहले से ही दो कार्यालय सहायक तैनात हैं तो उक्त का० स० तृ० को वाहन भेजने की कोई आवश्यकता नहीं थी वहीं उपखंड ऊंचाहार कार्यालय सहायक की कुल एक ही पद है फिर तो अतिरिक्त बाबू की क्या आवश्यकता पड़ गई जो किसी की भी समझ से परे है। इस सबंध में जब अधिशाषी अभियंता ऊंचाहार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्थानांतरण किया जा सकता है।जबकि वहीं अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण द्वितीय रायबरेली से बात की गई तो उन्होंने बताया ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता है। अब विद्युत विद्युत विभाग में क्या तोलमोल चल रहा है। ये कुछ कहा नहीं जा सकता। आखिर ऐसी क्या आवश्यकता आ गई होगी जो आदर्श आचार संहिता का भी ख्याल नहीं आया और स्थानांतरण कर दिया। अब तो विद्युत विभाग पर ये महत्वपूर्ण सवाल है। जो निर्वाचन आयोग के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहा है और निर्वाचन आयोग को धता बताकर भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रहे हैं।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट