अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक मकान में घुसा, घर के बाहर सो रहे युवक की हुई दर्दनाक मौत

47

जगतपुर, रायबरेली

कोतवाली क्षेत्र के प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दो मवेशियों सहित एक युवक की जान चली गई। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा । लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला गया। घटनास्थल पर कई घंटे तक जाम लगा रहा। आने जाने वाले राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह तकरीबन चार बजे भूसी लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर अपने दरवाजे पर सो रहे आयुष पुत्र राजेश को बुरी तरह से रौंदते हुए बचान मिश्रा के घर को टक्कर मारकर रुका। हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वाले चक्कर खाकर गिर पड़े। परिवारिक जन चित्कार दहाड़ मार- मार कर रो रहे थे। दुर्घटना में युवक की चारपाई के पास में ही बैठे दो मवेशियों की भी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि युवक के परिवारी जन जो उसके बगल में ही सो रहे थे बाल बाल बचे। घर के पास ही लगा 11000 बिजली के लाइन का खंभा भी टूट गया। हादसे की खबर सुनते ही कोहराम मच गया कोतवाल गौरव कुमार ने बताया है कि मामले की विधि के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। पड़ोसियों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सड़क मार्ग पर कुछ मवेशी पहले से ही बैठे थे और कुछ मवेशी सड़क के किनारे बैठे थे ओवरलोड भूसी लदा ट्रक स्पीड के साथ जा रहा था जो ब्रेक ना मारकर तेज ही रफ्तार में मोड़ के आगे निकलने की कोशिश कर रहा था स्टेरिंग संभाली नहीं गई और हो गया बड़ा हादसा। मवेशियों से मार्ग हो रहे अवरुद्ध साथ ही यातायात व्यवस्था बाधित, किसानों की समस्या को लेकर राकेश सिंह राना ने कई बार समस्या उठाई थी यदि शासन प्रशासन चेत जाता तो शायद न होती इतनी बड़ी दुर्घटना

मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleखीरों ब्लॉक मे अलग अलग गावँ मे धूमधाम से आयोजित हुआ गणेश चतुर्दशी का कार्यक्रम
Next articleशुरू हुआ “एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर”अभियान