ऊंचाहार रायबरेली
अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संगठन ने तहसील परिसर में दर्जनों किसानों के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा शुक्रवार को किसान कल्याण एसोसिएशन अराजनैतिक के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ल की अगुवाई में तहसील परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें उनकी मांग है कि ग्रामसभा गंगोली में स्थित चारागाह भूमि संख्या 1267 पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए, किसान सम्मान निधि छूटे हुए किसानों को कैंप लगाकर दिलाने का काम जाए, किसानों की फसलों को बचाने के लिए आवारा पशुओं के लिए प्रत्येक ग्राम सभा में गौशाला का निर्माण कराया जाए, पूरे गुलाब मजरे कंदरावा गांव की पानी की सप्लाई बंद है जिसे चालू कराया जाए, ऊंचाहार से खरौली मार्ग की मरम्मत कराई जाए, कंदरावां चौराहा से गोकना संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाए, व आवास विहीन किसानों को आवास दिलाया जाए इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता प्रसाद शुक्ला ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष सदाशिव पांडे, तहसील अध्यक्ष आजाद गुप्ता ,अनिल कुमार मिश्रा, राम अधार ,रामबहादुर ,शौकत अली, शांति देवी ,सुरेंद्र कुमार ,आशा देवी सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
मनोज मौर्य रिपोर्ट