अपराधियों का गढ़ बना सलोन ,लाखो रुपये की चोरी कर फिर चुनौती दे गए बदमाश

40

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक वारदात थमने का नाम नही ले रही है।दो महीने पूर्व कपड़े के दुकान में हुये लाखो रुपये की चोरी की वारदात का अभी तक खुलासा भी नही हुआ।वही बीती रात
करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के पूरे गहरवार मजरे सिरसिरा गांव में बेखौफ बदमाशो ने संदीप मिश्रा के घर मे धावा बोलकर आलमारी का लाकर तोड़कर उसमे रखा नगदी व लाखो रुपये का सोने चांदी का आभूषण पार कर दिया।पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई।लेकिन घटना स्थल पर घण्टो थाने का एक सिपाही भी नही पहुंचा था।शुक्रवार की रात क्षेत्र के पूरे गहरवार गांव निवासी सन्दीप पुत्र त्रिभुवन नाथ मिश्रा के घर के पीछे के रास्ते से छत पर आकर दरवाजे का कुंडा काटकर घर के अन्दर प्रवेश हुए।इसके बाद घर की आलमारी का लाकर तोड़कर उसमे रखी 11 हजार की नगदी व सोने चांदी के लाखों रुपये का जेवर पार कर दिया।इतना ही नही घर के बक्से को गाँव के बाहर फेंक कर उसमें से कीमती सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह उठने पर जब परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।लेकिन कई घण्टो तक घटना स्थल पर एक भी पुलिस कर्मी जांच पड़ताल करने नही पहुंचा।करीब ग्यारह बजे कारहिया चौकी से एक दरोगा घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे।परिजनों का आरोप है कि दरोगा जी बगैर मुकदमा दर्ज किए विवेचना के लिए दबाव बना रहे थे।पीड़ित युवक सन्दीप मिश्रा ने बताया कि तीन जोड़ी सोने का मंगलसूत्र,दो जोड़ी झुमकी,तीन जोड़ी सोने की सुई धागा,सोने की जंजीर,चांदी की करधनी, दो जोड़ी पायल,पायजेब,बिछिया और नगद ग्यारह हजार रुपये की चोरी हुई है।क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बताया कि उन्हें एसओ द्वारा चोरी की जानकारी नही दी गई है।चोरी की घटना की जानकारी नही है।एसओ सलोन से पूछ कर बताता हूं की चोरी कहां हुई है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleमांधाता क्षेत्र में फैला चोरों का गिरोह
Next article2022 के विधानसभा चुनावों में व्यापारी नेता भी देंगे चुनौती।