आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत

281

लालगंज (रायबरेली)। आकाशीय बिजली गिरने से घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। परिजन उसे सीएचसी लालगंज लाये जहां मौत की पुष्टि होने के बाद शव लेकर चले गये, लेकिन लोगों के समझाने के बाद परिजन पीएम के लिये तैयार हुए। जानकारी के अनुसार बंडई गांव निवासी आशू (05) पुत्र अशोक रैदास अपने नाना के गांव सरैला मजरे लालूमऊ में अपने नाना के घर रहा रहा था। बताया गया है कि उसका नाना गांव के किनारे बह रही लोन नदी में मछलियां पकड़ रहे थे। वहीं पर बनी कुटिया के बाहर आंशू खेल रहा था तभी अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उस पर गिर पड़ी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजन आनन-फानन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। जिसके बाद परिजन अचानक बिना किसी को सूचना दिये शव लेकर चले गए। राजस्व विभाग के कर्मचारियों व ग्रामीणों के समझाने के बाद परिजन किसी प्रकार पीएम के लिये तैयार हुए। कोतवाली पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। आंशू की मौत से परिजनों समेत गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपनी बहन का अकेला भाई था। तहसीलदार सौरभ शुक्ला ने बताया कि परिजनों को दैवीय आपदा के तहत सरकार से सहायता दिलाई जायेगी।

Previous articleपकड़ी गई मीटर के नाम पर वसूली टीम
Next articleइंडोनेशिया में फिर आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, डरकर घरों से निकले लोग