रायबरेली। हाइड्रा की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने मार्ग जाम कर पुलिस विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। भदोखर पुलिस की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने शारदा नहर के पास जाम लगा दिया। जाम लगा होने के चलते दोनों तरफ भारी संख्या में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर गोपीनाथ सोनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित रायबरेली-परशदेपुर मार्ग पर शारदा नहर के निकट डलाई मजरे बेटा कला निवासी रमेश उर्फ कल्लू पुत्र राम प्रसाद सोमवार को साइकिल से किसी काम से रायबरेली आ रहे था तभी शारदा नहर के पास वह हाइड्रा की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीणों ने मंगलवार को शारदा नहर के पास भारी संख्या में एकत्र होकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि मामले में भदोखर पुलिस उचित कार्रवाई करें और जो रिंग रोड उनके गांव की तरफ से निकला है, रिंग रोड से गांव का संपर्क मार्ग भी बनवाया जाए। जाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने समझा-बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया।