सलोन रायबरेली-वर्षो पुराने जमीनी प्रकरण के एक मामले में क्षेत्राधिकारी के हस्तकक्षेप के बाद दोनों पक्षो के सुलह समझौते के बाद विवाद शांत हो गया।जानकारी के मुताबिक लगभग चार वर्ष पूर्व सिटिजन इंटर कालेज के प्रबंधक व कस्बे के किराना व्यवसाई के बीच गुरुवार को समझौता हो गया।बताते चले कि
सलोन नगर के रहने वाले सिटिजन इंटर कालेज के प्रबंधक राकेश शुक्ला और किराना व्यवसाई मनोज जायसवाल के बीच पांच वर्ष पूर्व विद्यालय के जमीन के समीप निर्माण कराने को लेकर विवाद हो गया था।जिसमे दोनों पक्षो ने एक दूसरे के प्रति मुकदमा पंजीकृत करवाया था।वर्षो से चली आ रही कानूनी लड़ाई गुरुवार को क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के पास पहुँच गई।इस दौरान दोनों पक्षो में वाद प्रतिवाद करते हुए क्षेत्राधिकारी के समीप अपनी अपनी बातें रखी।जिसके बाद दोनों पक्षो की दलीलें सुनते हुए क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने इस विवाद का हल निकालते हुए दोनो पक्षो के समक्ष प्रस्ताव रखा।प्रस्ताव में निर्माणाधीन नीव से सटाकर मुन्नालाल जायसवाल अपनी जमीन में अंदर की तरफ निर्माण करने के लिए स्वतंत्र है।जिसमे राकेश शुक्ला का कोई हस्तकछेप नही होगा।समझौते में यह भी कहा गया कि उक्त निर्माण का बारजा/छज्जा किसी भी दशा में स्कूल की तरफ नही निकाला जायेगा।जिस पर दोनों पक्षो ने सहमति जताते हुए सीओ के प्रस्ताव का स्वागत किया।और दोनों पक्ष आपसी सुलह समझौता के लिये तैयार हो गये।सीओ विनीत सिंह ने बताया कि दोनों पक्षो की बात सुनी गयी।और नियमानुसार दोनो पक्षो के समक्ष प्रस्ताव रखा गया।जिसपर दोनो पक्ष राजी हो गये।और गवाहों के साथ सुलह समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।फिर भी माननीय न्यायालय में विचाराधीन मुकदमो में दोनों पक्षो द्दारा सुलह समझौते के बाद ही सुलह समझौता लागू करने का आदेश दिया गया है।