आखिर पुलिस के खिलाफ क्यों व्यापारियों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

50

महराजगंज (रायबरेली)। पुलिस द्वारा क्षेत्र के व्यापारियों के गोदामों से नकली जीरा बनाने के लिए फूल झाडू़ के बीजों का बरामद कर आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों पर मुकद्मा दर्ज किया जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोष व्याप्त है। मामले में शुक्रवार को व्यापारियों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को देते हुए कहा है कि पुलिस द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो कतई बर्दाष्त नही किया जायेगा।

बताते चलें कि बीते दिनों कोतवाली पुलिस ने लगातार तीन दिनों तक छापेमारी अभियान चला 715 कुन्तल से भी अधिक फूल झाडू का जीरा 9 व्यापारियों के गोदामों से बरामद किया और सभी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया। पुलिस की कार्यवाही से क्षुब्ध व्यापारियों ने शुक्रवार को तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी विनय सिंह को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन देकर व्यापारियों पर दर्ज मुकद्में को हटाये जाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि मुकद्मा वापस न लिया गया तो वह आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। मामले में उपजिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की मांग जिलाधिकारी तक पहुंचा देगें।

अनुज मौर्य/अशोक य्यादव रिपोर्ट

Previous articleआइटीबीपी डलमऊ में नवनिर्मित भवनों का किया गया उद्घाटन
Next articleग्राम स्वराज योजना के तहत शक्ति रस्तोगी ने किया गांव का दौरा