आखिर रवि सिंह हत्याकांड मामले में ढाबा मालिक का लड़का व उसका सहयोगी चढ़ा पुलिस के हत्थे

393

लापरवाही करना 4 पुलिस कर्मियों को इनाम में मिला ससपेंड का आर्डर

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर स्थित सोमू ढाबा में मारपीट के बाद हुई आदित्य प्रताप उर्फ रवि सिंह की हत्या में शामिल ढाबा मालिक सुरेश यादव का बेटा अर्कित यादव व सहयोगी हर्षित वर्मा को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया।
अभी दो दिन पहले मृतक रवि के परिजनों ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई थी।मुख्यमंत्री के तीखे तेवरों के बाद जनपद की पुलिस हरकत में आई और एसपी ने 04 पुलिसकर्मियों मिल एरिया से सुरेश चंद्र, वीरेंद्र भार्गव व त्रिपुला चौकी पर तैनात जगदीश प्रसाद,अंकित रजत को निलम्बित कर दिया व जांच क्षेत्राधिकारी डलमऊ आर0पी शाही को सौंपी।

इसके बाद लगातार छिप रहे अर्कित यादव व हर्षित वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।इन दोनों के ऊपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने 20-20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।अब तक इस मामले में ढाबा मालिक सहित 13 लोग जेल भेजे जा चुके है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की ग्रामीणों ने की शिकायत
Next articleजब जिलाधिकारी व कप्तान ने मार्च फ़ास्ट कर लोगो से करी ये अपील