सरेनी रायबरेली-सरेनी मे आगामी नवरात्र, दुर्गा पूजा और दशहरा त्योहारों को सकुशल मनाने और कोविड 19 संक्रमण से बचाव और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।रविवार को कोतवाली परिसर सरेनी में पीस कमेटी की बैठक सीओ लालगंज डा० अंजनी कुमार चतुर्वेदी
की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।सीओ लालगंज ने आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही।सड़कों या नए स्थानों पर प्रतिमा रखने की अनुमति नहीं होगी।प्रतिमा सिर्फ पारम्परिक स्थानों पर ही रखी जाएगी।लालगंज सीओ ने कहा कि सार्वजनिक और सामूहिक तौर पर अनावश्यक भीड़भाड़ जमा न हो।कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी समझकर प्रेम और सदभाव के साथ त्यौहारों को सकुशल मनाएं। साथ ही कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क के साथ सेनेटाइजर और ग्लब्स का उपयोग अवश्य करें!
संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट