रायबरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर नगर क्षेत्र, रायबरेली में आयोजित दस दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर विद्यालय में के चहुमुंखी विकास में योगदान देने वाले विनोद शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर के 49 छात्र-छााओं ने 10 दिवसीय कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इससे उनमें निखार आया है, तथा कुछ बेहतर करने की भावना जागृत होती है। जिला ओलम्पिक संध के सचिव लक्ष्मीकानत शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि फिजिकल फिटनेश के साथ ही आत्मरक्षा का सबसे सशक्त माध्यम जूडो कराटे का ज्ञान है। बालिकाओं के लिए यह बहुत ही उपयोगी है। जिला कराटे संघ, रायबरेली के अध्यक्ष व मुख्य प्रशिक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने पहले कराटे के कुछ टिप्स देते हुए प्रशिक्षित बच्चों की टैकनिक का प्रदर्शन कराया। उन्होंने कहा कि पावर के साथ ही टेकनिक का होना जरूरी है। टैकनिक के बल पर हम अपने से बड़े व ताकतवर को परास्त कर सकते हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती निर्मला देवी ने कराटे का प्रशिक्षण देने वाले क्षितेन्द्र शास्त्री, अखण्डदीप सोनकर व गायत्री की सराहना करते हुए कहा कि 10 दिनों में जिस तन्मयता से बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कराटे संध के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया।