बछरावां (रायबरेली)। विकास खंड बछरावां के कलुइ खेड़ा गांव में मेले का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि सपा के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्नाव जनपद के आल्हा गायक अमरनाथ यादव को भी विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। मेले के उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला को ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि बछरावां ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव ग्रामीणों के सहयोग से निर्विरोध चुने गए थे। जिसके चलते ब्लाक प्रमुख द्वारा गांव को पक्की सीसी रोड से जोड़ा गया है। उद्घाटन के मौके पर श्री अकेला ने कहा कि बछरावां क्षेत्र की जनता से हमें किसी प्रकार का खेद नहीं है। जब-जब बछरावां की जनता ने सेवा का अवसर दिया है। हर कीमत पर सेवा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बछरावां क्षेत्र को समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में पूर्ण रूप से विकास से जोड़ा गया था। जिसके निशान बछरावां विधानसभा में जनता को देखने को मिल रहे हैं। श्री अकेला ने कहा कि वर्तमान सरकार में आवारा जानवरों के चलते ही किसान भुखमरी की कगार पर पहुंचने वाला है। सरकार के इस निर्णय से उत्तर प्रदेश का किसान एक रोज की रोटी जुटा पाने में असमर्थ नजर आ रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राकेश कुशवाहा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, मोहित सिंह, राम लखन, राम बरन यादव, कल्लू यादव, प्रेम कुमार, शोभित सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।