आसान किस्तों में जमा करें बिजली का बिल-जेई मुलायम यादव

53

रायबरेली (लालगंज)। आसान किस्तों में जमा करें बिजली का बिल सरकार लाई नई योजना उपभोक्ताओं को नहीं होगी किसी तरह की दिक्कत आसान किस्तों में भुगतान करें बिजली का बिल बिना सर चार्ज के जमा करें उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन कराकर अपना बकाया बिजली का बिल जमा करें आसान किस्तों में घरेलू बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार आसान किस्त योजना लायी।अब आसान किस्तों में जमा करें बिजली की बिल, सरकार लाई है नई योजना घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार आसान किस्त योजना लायी है। योजना के तहत आप बिना किसी ब्याज के आसान किस्तों में बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता पंजीकरण कराने के बाद किस्तों में अपना बकाया बिना ब्याज के जमा कर सकते हैं। विद्युत वितरण खंड लालगंज जेई मुलायम यादव ने बताया कि अभी तक 3500 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर अपना बिजली का बिल बिना ब्याज के आसान किस्तों में जमा किया है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली के बिल जमा करने के लिए मोबाइल वैन गांव गांव जाकर कैंप लगाकर बिजली का बिल जमा कर रही हालांकि यह लाभ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिन्होंने 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराएंगे।इस योजना के अंतर्गत विद्युत बिल बकाएदार 11 नवंबर से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के समय उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल राशि का पांच फीसद या फिर न्यूनतम पंद्रह फीसद के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा। मासिक किस्त की न्यूनतम राशि पंद्रह सौ होगी। प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उसका विद्युत बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा। यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता एक मासिक एवं वर्तमान बिल नहीं जमा पाता है, तो उसे आगामी माह में दो मासिक किस्त एवं दोनों माह का विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा। लगातार दो मासिक किस्त एवं दो माह का विद्युत बिल न जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। उपभोक्ता का पंजीकरण होगा, उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं प्राप्त होगी।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleबाइक सवार के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर घुसा सैलून की दुकान में
Next articleतहसीलदार व ब्लाक प्रमुख ने गरीबो को बांटे कंबल