इस सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जा रहे हैं तो हो जाइए होशियार,क्योंकि इस सरकारी अस्पताल में है दवाइयों का टोटा

120

महराजगंज रायबरेली।भीषण गर्मी होने के साथ ही लोग बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस मौसम में सबसे अधिक डायरिया, पेट दर्द, उल्टी, बुखार के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज में उपचार कराने पहुंच रहे हैं। मरीजों को मुफ्त दवा देने में स्वास्थ्य विभाग हांफने लगा है। मरीजों की जरूरत वाली दवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खत्म है। मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है।
डायरिया पेट दर्द बुखार से जूझ रहे मरीज अस्पताल आ रहे हैं लेकिन दवा नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी मुफ्त में उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। तीमारदारों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। भीषण गर्मी होने के कारण दिन भर गर्म मौसम रहता है। मौसम गर्म होने के ज्यादातर बच्चे व बुजुर्ग , बुखार ,डायरिया की गिरफ्त में आ रहे हैं। सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपचार का दावा कर रही है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में जरूरी दवाओं का टोटा है। सूत्रों की माने तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्लूकोज बोतल को चढ़ाने के लिए आईवी सेट, उल्टी का इंजेक्शन, पेट दर्द का इंजेक्शन ,एंटीबायोटिक इंजेक्शन ,गैस का इंजेक्शन, सहित तमाम महत्वपूर्ण दवाई नदारद है
मजबूरन तीमारदारों को चिकित्सक की सलाह पर बाहर से दवा खरीदना पड़ रहा है। इससे मरीज परेशान हो रहे हैं। मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार पूरी तरह अंजान बने हुए हैं।
हो रही भीषण गर्मी मे लोग डायरिया और बुखार सहित पेट दर्द की गिरफ्त में आ रहे हैं। अस्पताल में ऐसे पीड़ित के लिए दवा उपलब्ध नहीं है वही दवा उपलब्ध न होने के कारण तीमारदारों को चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही महंगी दवा लेने के लिए मजबूर है। इसी तरह मासूमों को दी जाने वाली पैरासीटामॉल व खांसी की शीरप भी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि डिमांड भेजी गई है जल्द दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकर्मचारी ही लगा रहे हैं शासन की मंशा को पलीता
Next articleकहां बिजली चेकिंग से मच गया हड़कंप,1 दर्जन से अधिक बिजली कनेक्शन कटे