रायबरेली-अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की ओर से कोरोना महामारी एवं साथ में नए वायरस स्ट्रेन से बचाव एवं जागरूकता का संदेश देने के लिए स्थानीय सुपरमार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क वितरण किया गया। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि अभी तो कोरोना का खतरा ही खत्म नहीं हुआ है साथ में नया वायरस स्ट्रेन भी आ गया है इसलिए और भी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी संदीप जैन ने कहा कि जब तक कोरोना का टीकाकरण प्रत्येक व्यक्ति तक हो नहीं जाता, तब तक मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर ही बचाव किया जा सकता है। संरक्षक महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों को आम जनता को स्वयं अपने हित में पालन करना चाहिए। जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नया वर्ष लोगों के लिए शुभ संदेश लेकर आए अतः कुछ दिन और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा महामंत्री दिग्विजय सिंह एवं जिला महिला प्रभारी पूनम तिवारी जहानाबाद चौकी इंचार्ज प्रकाश पांडे ने लोगों से नए साल में और अधिक सावधानी बरतने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिला संयोजक राजेश अग्रवाल, रंजीत सिंह बग्गा, अतुल अवस्थी, स्नेह लता त्रिवेदी उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट