उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से ले अधिकारी : सीडीओ

68

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बचत भवन के सभा कक्ष में आयोजित बैठक करते हुये अधिकारियों से कहा कि उद्योग बन्धु उघमियों की समस्याओं का निराकरण का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण युद्धस्तर पर करें। उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया जाये यदि समस्या का निराकरण जिलास्तर पर न हो उसे मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक में नियामनुसार रखकर कर उसका निराकरण कराये। बैठक में एक जनपद एक उत्पाद, खादी ग्रामोद्योग/जिला उद्योग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि लक्ष्य पूरा कर लिया गया है तथा निर्देश दिये गये कि उद्यमियों के लाभ परक योजनाओं को का लाभ बढ़चढ कर दिलाया जाये। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई विद्युत आदि पर भी चर्चा हुई तथा साफ-सफाई, विद्युत सम्बन्धित कार्यो को दुरूस्त रखने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में उद्यमियों को मुद्रा योजना के लाभ, अमांवा रोड, कामन फैसिलिटी सेन्टर में दुकान आवंटन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एकलमेज व्यवस्था, विद्युत अबाध आपूर्ति आदि प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा सम्बन्धित आधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पंचात/नगर पालिका परिषद को साफ-सफाई व्यवस्था पर ध्यान देनें के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को दिये गये।

बैठक में उपायुक्त सविता भारती, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश कुमार गौतम, महेन्द्र कुमार सरोज, बड़ी संख्या में उघमी व आईआईए के सदस्य खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी क्षेत्राधिकारी आदि सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीएम ने स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण व दो एम्बुलेंसों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Next articleSamsung ने लॉन्च किया बीच से मुड़ने वाला ‘Galaxy Fold’ स्मार्टफोन, फोन की कीमत 1.41 लाख रुपये