रायबरेली। क्षेत्रीय ग्राय विकास संस्थान में शासकीय कार्मिकों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का उद्यानीकरण की उच्च तकनीक से आजीविका सुधारने का प्रशिक्षण शुरू किया गया। यह प्रशिक्षण पांच जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्घाटन सीडीओ राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में उद्यान की उच्च तकनीक के महत्व एवं रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संस्थान के आचार्य डा. सुरेश सिंह ने कृषि उद्यानीकरण की नई तकनीक अपनाने, प्रशिक्षण के महत्व पर विशेष बल दिया। सत्र प्रभारी डा. रमेश कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा का संक्षेप में प्रस्तुतीकरण किया। प्रशिक्षण में जनपद के उद्यान एवं कृषि विभाग, ग्राय विकास विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में संस्थान की प्रचार प्रशिक्षण अधिकारी गरिमा सिंह, प्रदर्शक संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रचार सहायक संजीव कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।