उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान को क्षेत्राधिकारी सदर ने दिखाई हरी झंडी

118

रायबरेली

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत करो ना से बचने के प्रचार प्रसार के लिए स्लोगन नारो नियमों के फ्लेक्स से सजा हुआ ई-रिक्शा तैयार किया गया जिसको क्षेत्राधिकारी सदर आर पी शाही द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया और कहा गया कि पुलिस द्वारा गांधीगिरी बहुत हो गई लोगों को प्रेम से समझाया गया मुफ्त में मास्क बाटे गए अब ना मानने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी प्रदेश अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने कहा कि हमारा संगठन लगातार Corona महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है की बिना कोई आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले 2 गज की दूरी बनाए रखें घर से निकलते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें हाथ को साबुन से बार-बार धोए बिना मास्क पकड़े जाने पर ₹500 का जुर्माना पुलिस प्रशासन द्वारा वसूला जाएगा प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मंडल द्वारा बनाया गया स्लोगन कोरोना महामारी का तांडव शुरू बच के रहो गुरू, कोरोना का ना कोई सगा जो मिल जाए उसे ठगा, कोरोना से लड़ना जरूरी है इसलिए मेकअप छोड़ मुंह ढक ना मजबूरी है, 2 गज की दूरी मास्क लगाना जरूरी वरना 500 का जुर्माना मजबूरी, सरकार बनाती है नियम आपकी जान बचाने को क्यों तोड़ते हो नियम जान गवाने को, मास्क और दूरी क्यों नहीं अपनाते हो कोरोना घूम रहा क्यों गले लगाते हो अवश्य लोगों को प्रभावित करेंगे मीडिया प्रभारी गुरजीत सिंह तनेजा जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि सभी सम्मानित व्यापारी स्वयं व स्टाफ मास्क फेस शिल्ड ,सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि जान है तो जहान है संरक्षक अवतार सिंह छाबड़ा महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह वर्ष जान बचाने का है तीज त्यौहार मनाने का नहीं इस मौके पर जिला प्रभारी संदीप जैन नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता महामंत्री पवन गुप्ता नगर युवा अध्यक्ष रंजीत बग्गा महामंत्री अतुल अवस्थी नगर प्रभारी राजेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमोटरसाइकिल के आपस में भिड़ंत से दो युवक घायल
Next articleटॉफी देने के बहाने मासूम को दरिंदे ने हवस का शिकार बना डाला