उपजिलाधिकारी क़े नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया

39
कोतवाली पुलिस क़े साथ फ्लैग मार्च करते एसडीएम विनय कुमार सिंह ।

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र मे अमन,शांति और सौहार्द बनाए रखने क़े उद्देश्य से कस्बे मे उपजिलाधिकारी विनय सिंह क़े नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस ने फ्लैग मार्च किया । एसडीएम विनय सिंह ने बताया की 6 दिसंबर की तिथि को ध्यान मे रखते हुए क्षेत्र मे किसी प्रकार क़े कार्यक्रम प्रायोजित करने की पूर्ण पाबंदी है जिससें क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनी रहे । वही जिला कमांडेंट होमगार्ड बी क़े मिश्रा ने कहा की सभी की जिम्मेदारी बनती है की सजग नागरिक की छवि प्रस्तुत कर आपसी प्रेम भाव बनाए रखे । इस दौरान फ्लैग मार्च मे चल रहे कोतवाल लालचंद सरोज ने कहा की अपराधियों व खुराफात करने वालो की जगह जेल मे है अमन चैन कायम रहने मे सभी जन पुलिस का भरपूर सहयोग करे । इस दौरान फ्लैग मार्च टीम ने रंधावा रोड,पैगम्बर नगर, प्रकाश नगर, आनन्द नगर, गाधी नगर, चंदापुर चौराहा, पुलिस चौकी तिराहा, इन्हौना रोड आदि तक भ्रमण किया । इस दौरान एसडीएम विनय सिंह द्वारा पतंग दुकानकारो को चायनीज मांझा ना बेचने क़े सख्त निर्देश दिए गए । मौके पर श्यामचंद यादव, अशोक कुमार, शुभम यादव, संजय यादव, विभाकर शुक्ला सहित दर्जनो पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजिलाधिकारी की इस नेक पहल ने यात्रियों की राह करी आसान
Next articleकानून एवं शान्ति व्यवस्था दुरूस्त रखने के क्षेत्र की संवेदनशीलता पर रखे कड़ी नज़र, शान्ति व्यवस्था बनाये रखे : डीएम-एसपी