ऊँचाहार (रायबरेली)। आज ऊँचाहार में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा रायबरेली की विजय संकल्प सम्मेलन ऊँचाहार क्षेत्र के सैनी उत्सव लॉन में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा थे जिनका स्वागत रायबरेली संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ,भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल आदि ने भारी भरकम माला पहनाकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी वर्मा का जोरदार स्वागत किया इससे पूर्व रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने वहां आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमें रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है जिसका हम उन्हें धन्यवाद देते हैं और जिंदगी भर मैं भाजपा मैं ही रहूंगा यह मैं वादा करता हूं मैं भाजपा को छोड़कर जिंदगी भर कहीं नहीं जाऊंगा और माननीय मोदी जी और अमित शाह जी का जिंदगी भर शुक्रगुजार रहूंगा श्री सिंह ने कहा कि आप लोगों की वजह से ही मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं और आप लोगों से आशा करता हूं की आप लोग हमारा आगे भी इसी तरीके से सहयोग करते रहेंगे और हमें पूरी उम्मीद है की इस बार रायबरेली जनपद में जरूर से जरूर कमल खिलेगा।
कांग्रेस पर किया कटाक्ष
रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला श्री सिंह ने कहां की रायबरेली की सांसद श्रीमती सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली चली जाती हैं कभी भी रायबरेली की जनता की सुध लेने नहीं आती हैं कांग्रेस ने रायबरेली की जनता के साथ बहुत धोखा किया है अब रायबरेली की जनता समझ चुकी है और इसका जवाब रायबरेली की जनता 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में कमल के फूल वाला बटन दबाकर जवाब देगी और कांग्रेस को रायबरेली से उखाड़ फेंकेगी।
इसके बाद कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह पिछड़ा मोर्चा बना कैसे कभी हमारा देश सोने की चिड़िया हुआ करता था हम सब लोगों ने देखा तो नहीं है परंतु पढ़ा जरूर है जब हमारा देश सोने की चिड़िया था तब उस वक्त के राजा थे चंद्रगुप्त मौर्य जो मौर्य समाज के थे और सत्यवान राजा थे वह भी कुम्हार जाति से थे आदि तमाम पिछड़े समाज के राजा थे तब हमारा देश सोने की चिड़िया हुआ करता था और सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा की रायबरेली संसदीय सीट से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को पिछड़ा वर्ग एकजुट होकर वोट करें और दिनेश प्रताप सिंह को विजई बनाएं क्योंकि दिनेश प्रताप सिंह जमीनी नेता है और रायबरेली की ही धरती पर पैदा हुए हैं यहीं पड़े बढ़े हैं यहां के कण कण से वाकिफ हैं और वह रायबरेली का विकास करेंगे कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ,एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, पशुपतिनाथ बाजपेई, अनीता श्रीवास्तव, सुधीर हलवासिया, जितेंद्र सिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल, राम लखन गुप्ता, राकेश मौर्य, ऊँचाहार मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आदित्य मौर्य,( सूरज) सोनू सिंह, विनीत कौशल, अरविंद शर्मा, अखिलेश मौर्य प्रधान ,आशीष गुप्ता सहित हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट