डलमऊ (रायबरेली)। उपजिलाधिकारी डलमऊ व तहसीलदार डलमऊ द्वारा सामाजिक संगठनों की ओर से प्राप्त हुए कम्बलों का शुक्रवार को वितरण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तहसील डलमऊ आते वक्त कठगर घोरवारा आज गांव में जाकर समाजसेवियों द्वारा प्राप्त कम्बलों को उपजिलाधिकारी डलमऊ सरिता यादव व तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी ने गरीबों को कंबल वितरण किया इस दौरान डलमऊ तहसीलदार पति त्रिपाठी ने बताया कि शासन की ओर से अभी कंबल प्राप्त नहीं हुए हैं लेकिन ठंड को देखते हुए कुछ सामाजिक संगठन व समाजसेवियों द्वारा कंबल उपलब्ध कराएं हैं जिन्हें गरीबों को वितरित किया जा रहा है शासन की ओर से कंबल प्राप्त होने के बाद क्षेत्र के गरीबों में वितरित कराए जाएंगे । तहसील प्रशासन को कंबल बांटने में हो सकती हैं और सुविधाएं क्योंकि
विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने हड़ताल कर रखा है इस दौरान क्षेत्र के गरीबों की लिस्ट व कंबल बटवाने में प्रशासन की कौन मदद करेगा यह सोचनीय है बताते चलें कि गरीबों को कंबल बांटने से पहले तहसील प्रशासन तहसील के सभी लेखपालों से लिस्ट बनवाती है जिसके आधार पर क्षेत्र में गरीबों को कंबल बांटे जाते हैं इस बार लेखपालों की हड़ताल चलने के कारण तहसील प्रशासन को असुविधा हो सकती है इस मामले में जब लेखपाल संघ अध्यक्ष डलमऊ शिव दुलारे गुप्ता से पूछा गया तो बताया कि लेखपाल हड़ताल 26 दिसंबर तक है कंबल बटवाना एक समाज सेवा है जिसके विषय में अपने उच्च पदाधिकारियों से वार्ता कर जो भी आदेश होगा वह किया जाएगा ।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट