एक वर्ष बाद विद्यालय खुलने से बच्चों क़े साथ शिक्षको में भी उमंग एवं उत्साह दिखा

84

महराजगंज रायबरेली
एक वर्ष बाद विद्यालय खुलने से बच्चों क़े साथ साथ शिक्षको में भी उमंग एवं उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। लाक डाउन खुलने क़े बाद बिना बच्चों क़े विद्यालय आने वाले शिक्षक भी अब विद्यालय में चहल पहल महसूस कर रहे।
बताते चले क़े क्षेत्र क़े पूरे वसालतनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चो क़े साथ शिक्षक पूरे रमे नजर आतें है। इस दौरान विद्यालय बंद होने से पठन पाठन में कमजोर हो चुके बच्चो क़े साथ शिक्षक शिक्षिकाओं क़ो अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही। विद्यालय क़े प्रधानाध्यापक महताब खान बताते है क़ी विद्यालय बंद रहने से अधिकतर बच्चे अगला पिछला लगभग भूल चुके है जिसके तहत बच्चो क़ो किताबो क़े अतिरिक्त साउंड सिस्टम से पढ़ाई पूर्ण कराई जा रही। साथ ही खेल कूद क़े माध्यम से अंकगणित आदि कठिन विषयो क़ो रोचक बना शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। जिससें इतने दिन बाद विद्यालय आए बच्चो में सीखने क़ी ललक बनी रहे। मालूम हो क़ी ऐसा ही हाल अन्य विद्यालयों का भी दिखाई पड़ता है जहां शिक्षको क़ो बच्चो क़ी पढ़ाई क़े प्रति अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ रही। फिलहाल बुधवार क़ो प्राथमिक विद्यालय वसालतनगर में प्रधानाचार्य महताब खान, सरिता सोनकर, रीता देवी आदि उपस्थित रहे एवं मीनू क़े अनुसार करीब 50 बच्चे स्वच्छ वातावरण में भोजन करतें देखे गए।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleखेत में पानी लगाने क़े विवाद में दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट
Next articleबेशकीमती ज़मीन पर अतिक्रमण कर रहे भूमाफियाओं पर चला तहसील प्रशासन का हंटर