ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी ऊंचाहार परिसर में लगने वाले मेले व दुर्गा पूजा देखने जाने वाले क्षेत्रीय ग्रामीणों से साइकिल स्टैंड के नाम पर जमकर लूट हो रही है। ग्रामीणों से मनमाना रुपया वसूला जा रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि हम लोग बाहर से मेला देखने आते हैं तो यहां पर स्टैंड के नाम पर जबरन वसूली की जाती है। जो इसका विरोध करता है वह अपनी मोटरसाइकिल एनटीपीसी परिसर में कहीं भी खड़ी नहीं कर सकता इसलिए मजबूरी में लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है । मनमाना रुपया देने के बावजूद साइकिल स्टैंड के संचालक द्वारा पर्ची में निर्देश दिया गया है कि टोकन खोने पर 500 तथा दो जमानत देनी होगी साथ ही अगर आपकी मोटरसाइकिल खो जाती है तो बाजार रेट से चौथाई मूल्य ही मिलेगा। अब सोचने वाली बात यह है कि इतना भारी भरकम स्टैंड का किराया वसूलने के बावजूद साइकिल या मोटरसाइकिल जमा करने वाले लोगों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। अगर मोटरसाइकिल में लगा हेलमेट या रखा हुआ सामान भी गायब हो जाता है। तो उसकी भी जिम्मेदारी साइकिल स्टैंड वालों की नहीं है और तो और आपको बता दें कि जो इस समय साइकिल स्टैंड का टोकन दिया जा रहा है वह भी वर्ष 2018 का है। इतनी बड़ी लापरवाही वह भी एनटीपीसी जैसे संवेदनशील जगह पर । अगर किसी की मोटरसाइकिल खो जाती है तो सीधे तौर पर साइकिल स्टैंड वाला यही कहेगा कि यह पर्ची वर्ष 2018 की है 2019 की नहीं है लेकिन मेला प्रशासन इससे बेपरवाह है। लोगों की मजबूरी का फायदा साइकिल स्टैंड वाले बखूबी उठा रहे हैं । प्रतिदिन लगभग 800 से 900 मोटर साइकिलें स्टैंड में जमा की जाती हैं।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट