एप्सेफ के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संययक्त परिषद 12 को करेगा आंदोलन

19

रायबरेली। राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा रायबरेली की बैठक जिला चिकित्सालय रायबरेली में राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे 12 दिसम्बर को होने वाले आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया राजेश सिंह ने बताया कि राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद इप्सेफ़ (इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन) का महत्पूर्ण घटक संगठन होने के कारण इप्सेफ़ के आह्वाहन पर 12 दिसम्बर को धरना प्रदर्शन करते हुए माननीय प्रधान मंत्री जी के नाम का 16 सूत्रीय माँगपत्र का ज्ञापन जिला अधिकारी रायबरेली को प्रेषित करेगा परिषद के मंत्री राजकुमार ने प्रमुख मांगो पर प्रकाश डाला नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाना राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन आयकर सीमा 8 लाख करना सुब्यवस्थित शिकायत तंत्र लागू करने निजीकरण संविदा ठेकेदारी समाप्त कर नियमित नियुक्ति किये जाने आउट सोर्सिंग संविदा पर नीत बनाने जैसे महत्वपूर्ण मांगों को लेकर 12 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद आंदोलन करेगा बैठक को सम्बोधित करते हुए एस के सिंह नीरज मौर्या व जावेद अहमद खान ने कहा कि संविदा कर्मी आउट सोर्सिंग कर्मचारियो सहित समस्त सबध्य संगठन राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद के साथी उक्त आंदोलन में भागी दरी करेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअमन चैन, शान्ति व्यवस्था बनाये रखना ही प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है : अशीष सिंह
Next articleविश्व मृदा दिवस पर रबि कृषि निवेश मेला एवं गोष्टी का हुआ आयोजन