सलोन (रायबरेली)। एस.जे.एस पब्लिक स्कूल सलोन में आज प्रबंध समिति द्वारा वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रबंध निदेशक् श्री आर.बी.सिंह, प्रबंधक श्री अनुज सिंह एवं सह प्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया वहीं उत्प्रेक्षा, सोनाली, पलक, श्रेया, सृष्टि, निधि आदि छात्राओं ने अपने नृत्य के माध्यम से शिव स्तुती का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का प्रारंभ किया गया। इस संगोष्ठी में अभिभावकों ने अपने बच्चों के प्रगतिफल के विषय पर चर्चा की। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः नारंगी,नीले और हरे रंग की कैप के साथ मैडल पहना कर प्रबंधक, सहप्रबंधिका,प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले बच्चो में चौधरी हुदा, अच्युत कृष्ण,मोनीष रायनी-प्रथम स्थान सुचिता, शैलेन्द्र एवं चौधरी अदनान द्वितीय स्थान एवम शिवांश, तुषार व सीरम फ़ातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवम अपने अभिभावकों को गौरवान्वित किया। प्रबंधक एवं सहप्रबंधिका ने अपने संबोधन में कहा कि अविभावकों के सुझाव एवं उपस्थिति विद्यालय परिवार की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने अभिभावकों को उनकी उपस्थिति की लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए नवीन सत्र 2019-20में विद्यालय परिवार की ओर से निर्धारित लक्ष्यों को भी बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रधानाचार्या ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय स्टाफ की सराहना की ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट