डलमऊ रायबरेली- देशभर में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते ग्रामीण व मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। काम बंद होने की वजह से दिहाड़ी मजदूर व श्रमिकों के लिए खाने के लाले पड़े हुए हैं ऐसी स्थिति में तहसील प्रशासन संस्था के माध्यम से गरीबों को खाना पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। मंगलवार को दीन शाह गौरा के जियायक चरुहार के नक्की नारी व नट का डेरा में रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवारों को आजाद आशा की एक किरण नामक संस्था के सहयोग से एसडीएम डलमऊ के द्वारा गरीबों को लंच पैकेटो का वितरण किया गया। संस्था के सेक्रेटरी अनुज कुमार ने बताया कि हमारी संस्था ऐसी विषम परिस्थितियों में गरीबों की मदद कर रही है। प्रतिदिन गरीब बस्तियों में जाकर लंच पैकेटो का वितरण किया जा रहा है। जब तक लाक डाउन रहेगा और गरीबों को भोजन की व्यवस्था नहीं होती तब तक हमारी संस्था लगातार इसी तरीके से लंच पैकेट बांटेगी इस मौके पर तहसीलदार डलमऊ प्रतीत त्रिपाठी नायब तहसीलदार, विनोद कुमार चौधरी थाना प्रभारी गदागंज धीरेंद्र कुमार यादव उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट