सलोन (रायबरेली)। सलोन क्षेत्र में प्रतिबंधित नस्ल के पशुओं की हत्या कर उनके मांस की होम डिलीवरी की जाती है, ये पुलिसिया कार्यवाही में सच साबित हो गई। कंचन टुडे की तरफ से हफ्ते भर पहले प्रकाशित खबर में इस बात का उल्लेख था कि सलोन में प्रतिबंधित मांस की होम डिलेवरी होती है। पिछले कई महीनों से क्षेत्र में गौवंशो को कटर खाने ले जाकर उनकी हत्या के बाद मांस की होम डिलीवरी पूरे सलोन क्षेत्र में की जाती है। शुनिवार की सुबह रसूलपुर गांव में आरोपी के हाते से एक कुंतल से अधिक मिले गौमांस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कटरखाने में कितनी गाय आरोपी लेकर गये होंगे।सलोन गौमांस का हब है। इससे इंकार नही किया जा सकता।जानकर कहते है कि जब छोटे से गांव में कुंतल भर गौमांस पुलिस कार्यवाही में पकड़ी जाती है,तो सलोन कस्बे में इसका कारोबार कितना बड़ा होगा ? फिलहाल एसपी सुनील कुमार सिंह की सख्ती का ही असर है कि गौमांस के कारोबारियों पर सलोन पुलिस कार्यवाही करने को मजबूर है।