- राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी ने किया प्रदर्षन, ब्राह्मण समाज ने भेजा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन
रायबरेली। एससी/एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर जिले में भी विरोध प्रदर्षन शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी ने डिग्री कालेज चैराहे पर जोरदार प्रदर्षन किया। प्रदर्षन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक सिंह ने कहा कि सरकार सवर्णों का उत्पीड़न कर रही है। इसे बर्दाष्त नहीं किया जायेगा। उधर भारतीय ब्राह्मण सेवा संस्थान द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। संस्थान के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से एससी/एसटी एक्ट में हुए परिवर्तन से समाज में उत्पन्न होने वाली विसंगतियों से महामहिम राष्ट्रपति को अवगत कराते हुवे इस एक्ट को पूर्ववत बनाये रखने की मांग की। संस्थान के अध्यक्ष पं कृष्णकमल तिवारी ने जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने का आरोप मोदी सरकार पर लगाया और कहा की एक्ट के सन्दर्भ में उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशो की अवहेलना सरकार को महंगी पड़ेगी। सयोंजक आशीष द्विवेदी ने कहा की मोदी सरकार का एससी/एसटी एक्ट भाई से भाई को लड़ाने का काम करेगा। राष्ट्रिय मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए देश को जातीय उन्माद में झोंक रही मोदी सरकार की मंशा पर ब्राह्मण समाज पानी फेरेगा। श्री द्विवेदी ने कहा की दलित भाइयों का नहीं दलित कानून के नाम पर की जा रही कुंठित राजनीति का विरोध है। महंगाई, रुपया के मूल्य में गिरावट, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, विदेश निति, धारा 370, मंदी, ध्वस्त कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर फ्लाप हो चुकी वर्तमान सरकार देश में धार्मिक व जातीय उन्माद के माध्यम से पुनः सत्ता हथियाना चाहती है। इस अवसर पर शम्भूरतन बाजपेयी, रोहित पाण्डेय, सूर्य कुमार बाजपेई, ईश्वर चंद्र दीक्षित, बाल जी त्रिपाठी, राजेश शर्मा, प्रमोद पाण्डेय, रोहित बाजपेयी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, शेखर शुक्ला, गोपी तिवारी, मनोज त्रिपाठी, गिरजा शंकर मिश्रा, बबलू द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।