और जब पुलिस के डर से नकली जीरा की 2 दर्जन से अधिक बोरियों को अज्ञात लोगों द्वारा नहर में फेंका

114

दिन भर पड़ी रही फुलझाड़ू बीज (नकली जीरा) की बोरियां,

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरदासपुर में चकलोहरा हार को जाने वाली सड़क पर आज रात पुलिस के डर से किसी व्यापारी द्वारा फुलझाड़ू के बीज (नकली जीरा) की 15 बोरियां फेकते हुए निकल गया।

दरअसल लोगो द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस की डर से किसी व्यापारी ने रात में बोरियां फेंक गया।वह व्यक्ति गौरीगंज की तरफ से नाले की ओर तक फेंकता गया है और अंत मे नाले में पूरी बोरिया छोड़ कर फरार हो गया।

ज्ञात हो कि अभी कई दिन पहले लाखों का नकली जीरा महराजगंज पुलिस ने बरामद करते हुए कई लोगो को सलाखों के पीछे भेजा।ऐसा तो नही कि उक्त मामले से इसके भी तार जुड़े हों।

सबसे खास बात यह है कि हल्का दरोगा व उनकी पुलिस टीम की निगाहें उंस ओर नही पड़ी या फिर रात्रि गश्त में डायल 112 द्वारा ढिलाई बरती गई। क्योंकि नाले के तुरन्त बाद से हरचंदपुर थाना क्षेत्र शुरू हो जाता है।

मामले की जांच के बाद ही पूरा सच सामने आएगा।
फिलहाल पूरे मामले में मील एरिया प्रभारी राकेश सिंह द्वारा बातचीत में बताया गया कि मामला संज्ञान में है पूरे मामले की जाँच के लिए टीम लगा दी गई है जो भी दोषी होंगे उनपर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही करी जाएगी।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous article“धर्म कोई शाब्दिक ज्ञान नहीं अपितु परमात्मा की प्रत्यक्ष अनुभूति है”….. “स्वामीशरणानंदजी”
Next articleदूकान का ताला तोड़ रहा चोर चढ़ा मालिक के हत्थे साथी युवक भागने में हुआ फरार