जगतपुर (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला एक सेना का जवान सेना की वर्दी पहने अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाने ऊंचाहार तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम में पहुंचा तो वहां मौजूद अधिकारी देखते रह गए। मामला जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम साईंपुर का है जहां के रहने वाले भारतीय सेना में सिपाही पद पर तैनात सिपाही सतेंद्र सिंह अपनी माता मालती देवी के साथ ऊँचाहार तहसील पहुंचे और एक शिकायती पत्र संपूर्ण समाधान इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें सिपाही सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उसके परिवार के अभिषेक सिंह पुत्र लल्ला सिंह ,रेखा सिंह पत्नी स्वर्गीय लल्ला सिंह आदि लोगों ने मिलकर मेरी माता जी को मारा पीटा, इस कारण माताजी को गंभीर चोट आई, साथ ही वह लोग जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जमीन और घर छोड़कर यहां से चले साथ ही पीड़ित ने बताया कि उनके जमीन के बंटवारे का विवाद का मामला है जो उक्त जमीन का मुकदमा उप जिलाधिकारी ऊंचाहार के पास विचाराधीन है। बावजूद इसके आए दिन यह लोग तंग व परेशान किया करते हैं। उन लोगों की मंशा है कि हम अपनी नौकरी को भी छोड़ दें। जब हमें इस घटना की जानकारी हुई तो मैं ड्यूटी से छुट्टी लेकर यहां आया हूं, जहां एक तरफ प्रदेश के डीजीपी का सख्त आदेश है कि सेना के जवान व उसके परिवार के साथ कोई भी व्यक्ति गलत व्यवहार नहीं करेगा। अगर गलत व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अब देखना है कि इस मामले में प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट