महराजगंज रायबरेली
गुरुवार क़ो हुई बेमौसम बारिश व पत्थर गिरने से क्षेत्र क़े किसानो की खड़ी फसलों मे भारी नुकसान देखने क़ो मिला। तेज हवाओं क़े बाद हुई बारिश एवं ओले गिरने से गेंहू, चना, मटर सहित सरसो की फसलो क़े नुकसान ने अन्नदाताओ क़े माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी है।
बताते चले की सहालग से फुर्सत मिलने क़े बाद होली की तैयारियों आदि क़ो लेकर व्यस्त किसानो क़ो गुरुवार क़ो हुई बेमौसम बारिश ने खून क़े आंसू रुलाने क़ो मजबूर कर दिया। पोखरनी निवासी क्षेत्रीय किसान शिवबालक पाल ने बताया की बारिश व ओले गिरने से किसानो की फसलों मसलन गेहूं की निकली बालियों, सरसो, चना, मटर आदि क़ो भारी हुआ है। फिलहाल अगले दिन भी मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की सूचना ने क्षेत्रीय किसानो क़ो और अधिक आशंकित कर रखा है।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट